एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना एक्सवेशन वर्कशॉप में 5 अगस्त को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में यहां कार्यरत सहायक भंडार पाल सनोहर लाल पुरैना के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विभागीय स्तर पर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गयी।
जारंगडीह के खान प्रबंधक बालगोविन्द नायक की अध्यक्षता में उक्त विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सेवानिवृत कर्मी पुरैना को उपस्थित अधिकारियों एवं साथी कर्मचारियों द्वारा फूल माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्हें उपहार स्वरूप बैग, वस्त्र, जूता, छाता भेंट की गई।
इस अवसर पर खान प्रबंधक नायक ने कहा कि वर्कशॉप में पुरैना एक अच्छे स्टोर कीपर के रूप में कंपनी की सेवा की। उन्हें कार्य के दौरन जो जिम्मेवारी मिली उसे बखूबी निभाया। इनसे सभी कर्मचारियों की सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद आप शेष अवधि जहां भी बिताएं सपरिवार सकुशल रहें। यही ईश्वर से मेरी कामना है।
समारोह में इसके अलावा ऑपरेशन इंचार्ज निरज कुमार सिंह, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, आउटसोर्सिंग इंचार्ज रंजीत उपाध्याय, उप प्रबंधक उत्खनन लोकेश लोहार सहित कई अधिकारी व अजय रविदास, संजय राम, वसंत ओझा, सेवानिवृत्त स्टोरकीपर सनोहर लाल आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
मौके पर रामाधार विश्वकर्मा, मनु मांझी, सुनील हरि, विनोद बाउरी, रामवृक्ष रविदास, नेमचंद मंडल, सरुण यादव, मो. आरिफ, घनश्याम यादव, अमृत कुमार मुर्मू, जगरनाथ गोप, जगरनाथ राम, तुला महतो, राकेश रवि, नारायण भुइयां, मो. मजीद, बलेमा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अजय रविदास ने किया।
199 total views, 1 views today