समारोह में क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं के 15 सेवानिवृत्तो को दी गयी विदाई
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में 31 अक्टूबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार तथा संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह ने किया। समारोह में कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं के 15 सेवानिवृत कर्मियों को ससम्मान विदाई दी गयी।
इस अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि आज उनके क्षेत्र के 15 अनमोल नगीना यहां से विदा हो रहे हैं। जो अभी आगे की यात्रा पर हैं उन्हें इनसे अनुभवों को साझा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप सबों ने अबतक जो देश व् कंपनी को सेवा दी है वह अतुलनीय रहा है। आप जहां भी रहे स्वस्थ रहें।
जब भी आपको जरूरत हो आपके लिए कंपनी का दरवाजा हमेशा खुला है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद आप सभी को कंपनी द्वारा जो भी धनराशि दिया जायेगा, वह आपके शेष जीवन के लिए समुचित है। इस राशि को सोंच समझकर ही खर्च करें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य राजू स्वामी ने कहा कि सेवानिवृति के बाद मिलने वाली राशि को सोंच समझकर हीं खर्च करना चाहिए, क्योंकि आप अबतक जो प्रतिमाह पाते थे, वह अब नहीं मिल पायेगा। इक़बाल अहमद ने कहा कि आप स्वयं को व्यस्त रखेंगे तो आपको सेवानिवृत होने का एहसास नहीं होगा। सचिन कुमार ने कहा कि आपके श्रम के बदौलत ही आज कोल इंडिया ने उंची मुकाम हासिल करते हुए मिनी रत्न से महारत्न तक का स्वर्णिम अवसर हासिल किया है।
इसके अलावा समारोह में एसीसी सदस्य शमशुल हक, अनुप कुमार स्वाईं, शंकर पासवान तथा कामोद प्रसाद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत करनेवाले कर्मियों को एसओपी व् एसीसी सदस्यों ने श्रीफल, प्रशस्ती पत्र, डिनर सेट, स्ट्रॉली बैग देकर तथा माला पहनाकर व् शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
समारोह में कथारा वाशरी कर्मी प्रदीप कुमार सिंह, कथारा कोलियरी कर्मी सुलेमान मियां, जारंगडीह कोलियरी कर्मी गणेश कमार, रामदीप दुसाध, अर्जुन रजवार, सुनीता देवी, स्वांग कोलियरी कर्मी मो. शरीफ, श्याम लाल कुमार राय, चुनवा देवी, चन्द्रमोहन बंका, महाप्रबंधक कार्यालय (क्षेत्रीय अस्पताल) कर्मी ललिता कच्छप, महावीर, गोबिंदपुर भूमिगत खदान कर्मी राम किशुन दुसाध, घनश्याम रजक तथा सुखन साव सेवानिवृत कर्मी शामिल हैं।
203 total views, 1 views today