एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 30 सितंबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता, संचालन सूर्य प्रताप सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत सीसीएल कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर 30 सितंबर को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में सेवानिवृत कर्मचारियों के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न परियोजनाओं के कुल 21 कर्मचारियों को ससम्मान शॉल, सूटकेस, श्रीफल, प्रमाण पत्र के साथ माला पहनाकर विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में कथारा वाशरी से सात, स्वांग वाशरी से दो, स्वांग कोलियरी से तीन, गोविंदपुर भूमिगत से पाँच, महाप्रबंधक कार्यालय यूनिट से दो, कथारा कोलियरी से एक एवं आर आर शॉप से एक कामगार शामिल थे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद वे अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान बनाए रखेगें। इसके लिए वे अपने आप को किसी न किसी नेक काम लगाए रखेगें। जिससे उन्हें काम से बैठने का एहसास न हो। वे कभी यह महसूस न करेंगे कि वे सीसीएल से अलग हो चुके हैं। उन्हें जब भी हमारी आवश्यकता पड़े हम आपके सहयोग के लिए तत्पर हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद राशि का भुगतान अथवा किसी भी प्रकार के कार्यालय से संबंधित परेशानी उन्हें महसूस हो तब वे बिना हिचक के कार्यालय आकर अपनी समस्या से अवगत कराएगें। इस अवसर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने भी सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पक्ष में अपने अपने विचारों एवं सुझाव दिया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा कार्यालय कर्मी शैलेश कुमार, प्रदीप यादव, महिला कर्मी शामिल रहे। जबकि बैठक में क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य पी के जयसवाल, मथुरा सिंह यादव, शमशुल हक, एकबाल अहमद, अनुप कुमार स्वांइ, निजाम अंसारी, शिव कुमार राम आदि उपस्थित थे।
107 total views, 1 views today