कामगारों के सेवानिवृति पर ऑफिसर क्लब में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कुल 18 कामगारों के सेवा निवृत्त होने पर उनके सम्मान में ऑफिसर क्लब में 31 अगस्त को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार जबकि संचालन प्रबंधक (कार्मिक) गुरु प्रसाद मंडल ने की।

विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि कामगारों के श्रम के बदौलत ही कंपनी आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है। स्वास्थ्य ही मनुष्य का सच्चा दोस्त होता है। बीमारी सबसे बड़ा शत्रु।

कहा कि मनुष्य का सबसे बड़ा दोस्त उसका स्वास्थ्य होता है, जब शरीर अस्वस्थ रहता है तब साथ छोड़ देता है। उन्होंने कहा कि आप अपना जीवन भर की कमाई को सही जगह उपयोग करें, ताकि आने वाले समय में किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो और भविष्य में परिवार और समाज के साथ खुशी से जीवन व्यतीत करें।

मौके पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति के उपस्थित सदस्यों ने भी सेवानिवृत्त कामगारों को संबोधित करते हुए उनके शेष जीवन सुखमय व्यतीत करने की कामना की। श्रमिक नेता इक़बाल अहमद ने कहा कि सेवानिवृति के बाद योग अवश्य करें ताकि आप निरोग रहें।

उक्त अवसर पर महाप्रबंधक सहित उपस्थित अधिकारी गण तथा यूनियन प्रतिनिधियों ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, मेडिकल सर्टिफिकेट, डिनर सेट, ट्रॉली बैग तथा धर्म ग्रंथ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष उत्खनन जे. एस. पैकरा, महाप्रबंधक खनन सह विभागाध्यक्ष सेफ्टी सी. बी. तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य मथुरा सिंह यादव, इकबाल अहमद, राजू स्वामी, पी के जायसवाल, शमशुल हक, सचिन कुमार एवं अशोक कुमार उपस्थित थे।

सेवानिवृत्ति 18 कर्मियों में बालेश्वर महतो, कृष्णा बाउरी, कृष्णा प्रजापति, सुरेश नायक, सीताराम मांझी, दुर्जन सोरेन, सेवा लाल तुरी, महेन्द्र रजवार, रामेश्वर गोप, सुरेश कुमार शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, रमेश बेलदार, लालधारी तुरी, लीलू कुमार, गुजा कमार, करण मांझी एवं कौशल यादव को सम्मानित किया गया।

जबकि समारोह में सेवानिवृत कर्मियों के परिवारजन भी उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी प्रदीप यादव, वसंत कुमार, शैलेन्द्र कुमार, देवकी देवी एवं डेगलाल आदि का अहम योगदान रहा।

 

 102 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *