एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों सेवा निवृति पर 31 दिसंबर को विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां महाप्रबंधक हर्षद दातार ने सेवानिवृतो को शॉल ओढ़ाकर श्रीफल देकर सम्मानित किया।
कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक हर्षद दातार जबकि संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती ने किया।
उक्त अवसर पर कथारा प्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कुल 16 कर्मचारियों व मजदूरों को सीसीएल कथारा की ओर से शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र/प्रमाण पत्र, चांदी का सिक्का व ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया।
सेवा निवृत्त कर्मचारियों मे बाबू चंद मांझी, विजय कुमार हाडी, अर्जुन सिंह, असिरूद्दीन, आर एम दास, नन्हकू चंद महतो, राजू प्रसाद, लखीन्दर साव, काली रवानी, जुल्फान अंसारी, कोकिल घांसी, रोमा मुखी, राजेन्द्र राम, टेकलाल सिंह, त्रिलोकी नायक, लखपत घांसी शामिल थे।
उक्त अवसर पर महाप्रबंधक दातार ने कहा कि सेवानिवृति के बाद प्राप्त राशि को बहुत ढंग से सोच विचार कर उचित जगह पर खर्च करेंगे। पैसे हैं तभी बेटे बेटियाँ, परिवार सब आपका कदर करेंगे। साथ ही बुढ़ापे का सहारा भी बनेगा। अतः नाजायज खर्च नहीं करेंगे। सीएमपीएफ के पैसों को संजो कर रखें।
उन्होंने कहा कि सीएमपीएफ अब मुख्यालय में चला गया है। जिसके कारण थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, परंतु मेरा प्रयास रहेगा कि जितनी जल्दी हो भुगतान करा दें। उन्होंने कहा कि वे पर्सनल के हेड एसओपी साहब को भी इसके लिए यथाशीघ्र पहल करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें। मै आप सभी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि वे पैसे का उपयोग कैसे करेंगे इसके लिए समय निकाल कर बैंक के प्रबंधक को बुलाकर उनसे उचित सलाह व विचार लेकर मार्ग दर्शन करने का काम करेंगे।
समारोह की संचालिका सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती ने भी सेवानिवृतो के उज्जवल भविष्य की कामना की। उसी क्रम में एसीसी सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक से कहा कि सेवानिवृत तमाम कामगारों की बकाया राशि के भुगतान मे कोई परेशानी नहीं होना चाहिए।
मौके पर प्रबंधन की ओर से उपरोक्त के अलावा सीएसआर अथिकारी चंदन कुमार, कथारा वाशरी के कार्मिक अधिकारी आलोक कुमार, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, राजकुमार मंडल, अनुप कुमार स्वांइ, शमसुल हक, सचिन कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय के सहयोगी कर्मी गण उपस्थित थे।
192 total views, 3 views today