रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के धुमधुमिटांड़ संकुल के दो संकुल साधन सेवी मधुसूदन झा और सरोज कुमार राय के सेवानिवृत होने पर 28 अप्रैल को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह प्रखंड स्तर और संकुल स्तर पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू ने कहा कि इनके कार्य शैली बहुत अच्छा रहा है। वे इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमरुज्जमा संकुल साधन सेवी विजय कुमार, दीपक नायक, प्रेम, निरंजन, राजा राम, फिरोज आलम, शिक्षक विमल नायक, केदार महतो, अमित, नंद किशोर नायक, अनिल कुमार रजवार, कुणाल किशोर, गणेश, संजय महतो, आदि।
माधुरी, सरिता देवी, केशर जहाँ, ललित, मंजुश्री, उमेश महतो, सुभाष ठाकुर, भिखारी, पंचायत के मुखिया अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप महतो, वार्ड सदस्य प्रकाश महतो आदि संकुल और प्रखंड के शिक्षकगण उपस्थित थे।
234 total views, 1 views today