एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत 20 कर्मचारियों के सम्मान में 31 जनवरी को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महाप्रबंधक तथा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ने सेवानिवृत कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य अनुपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता तथा संचालन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने की।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, जो सभी के जीवन में एक बार आता है। इस दौरान उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि आप तमाम सेवानिवृत्त कर्मियों को जो महीना मिलता था, उसके बदले अगले माह से केवल पेंशन राशि मिलेगी। खर्च बहुत सोंच समझकर करेंगे। वहीं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जयंत कुमार ने कहा कि मजदूर ही कंपनी के रीढ़ होते हैं। कर्मी जिस दिन कंपनी से जुड़ते हैं उसी दिन रिटायरमेंट लिख दिया जाता है। यह संवैधानिक प्रक्रिया है।
समारोह में महाप्रबंधक गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल ने सेवानिवृत्त कर्मियों को माला तथा शॉल पहनाकर, श्रीफल, कंपनी द्वारा प्रदत्त डिनर सेट, स्ट्रॉली बैग तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सेवानिवृत होनेवालो में स्वांग कोलियरी से जय सिंह, निलमोहन महतो, एतवारी देवी, गुलाब धर केवट, कथारा वाशरी से श्रीकांत यादव, काशी गोप, स्वांग वाशरी से प्रभुनारायण ठाकुर, कथारा कोलियरी से श्याम चन्द यादव, आर आर शॉप से उपली देवी, उमेश प्रसाद सिन्हा, जारंगडीह कोलियरी से मो. रियाज़, कोनका मांझी,आदि।
किशुन हरि, मो. अख्तर, गोविंदपुर भूमिगत खदान से जुमाना चौधरी, नारायण दास, जुगल महतो, पोरस सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय यूनिट से मो. इरफान, सुबर्तो बनर्जी आदि उपस्थित थे। वहीं समारोह में क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों की उपस्थिति नहीं देखी गई।
202 total views, 1 views today