एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में एक अप्रैल को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त हुए क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं के कर्मियों को उपहार, ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार तथा विशिष्ठ अतिथि महाप्रबंधक ऑपरेशन सीबी तिवारी, विभागध्यक्ष सह महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के अलावे एसीसी सदस्य उपस्थित थे।
मौके पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने क्षेत्र की उपलब्धियों को भी रखा। साथ हीं कहा कि यह सारी उपलब्धियों को पाने का श्रेय सीसीएल अधिकारियों के साथ साथ एसीसी सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा कामगारों का बराबर सहयोग रहा हैं। सेवानिवृतो के सम्मान में उन्होंने कहा कि प्रकृति के नियम है कि पतझड़ के बाद हीं पेड़ में नया पत्ता निकलता है।
इसलिए सेवानिवृत साथियों ने कंपनी को यहां तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया है। सभी स्वस्थ रहे, लंबी आयु तक अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत करें, यही उनकी कामना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर बिना रुकावट वे उनके कार्यालय आकर उनसे मिल सकते है।
इस अवसर पर उपस्थित एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के योगदानों की सराहना करते हुए कहा कि यह काफी खुशी की बात है आप बेदाग और स्वास्थ्य रहते हुए सेवानिवृत हो रहे हैं। अब आपके जीवन की दुसरी पारी शुरु होने जा रही है। आप ने जो ड्यूटी काल में अपने लिए नही कर पाये, अब उन कार्यों को करे। साथ ही अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे ताकि कंपनी से मिलने वाली पेंशन का लाभ उठा सके।
आपके जीवन के कार्य के बदले कंपनी के द्वारा जो राशि देती है उसका निवेश सोच समझ कर करें, ताकि बाकी के जीवन में आपको तकलीफ का सामना ना करना पड़े। उपस्थित एसीसी सदस्यों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार की सराहना करते हुए कहा कि इनके कार्य कुशलता के कारण कथारा क्षेत्र अपने लक्ष्य को लगभग पुरा कर लिया है। महज एक लाख टन लक्ष्य से कथारा क्षेत्र पिछे रही है। जबकि सभी मान बैठे थे कि कथारा क्षेत्र अपने लक्ष्य के करीब ही नहीं पहुच पायेगी।
मौके पर मौजूद क्षेत्र के 18 सेवानिवृत्त कर्मियों मे सबसे अधिक कथारा वाशरी और कथारा कोलियरी शामिल थे। जिसमें 5 कर्मी कथारा कोलियरी तथा 5 कर्मी कथारा वाशरी के शामिल थे। इसके अलावा जारंगडीह कोलियरी के तीन, स्वांग कोलियरी तथा आरआर शॉप के दो-दो व् महाप्रबंधक कार्यालय यूनिट के एक कर्मी शामिल है।
सेवानिवृत कर्मियों में महाप्रबंधक कार्यालय यूनिट के मुख्य भंडारपाल ग्रेड वन जवाहर कांति साहा, आरआर शॉप जारंगडीह के सीनियर मेकेनिक रामेश्वर गोप तथा लालधन मांझी, कथारा वाशरी के मजदूर ठकुरी मंडल, चालक सह मेकेनिक बिश्वनाथ यादव, ऑपरेटर मो. जाकिर हुसैन, फोरमेन इंचार्ज सुधीर बारा तथा मैकेनिकल फोरमेन नबी हुसैन, जारंगडीह कोलियरी के ड्रिल ऑपरेटर राजेंद्र रवानी, फिटर उमा शंकर तिवारी तथा सहायक फोरमैन रविंद्र राम, स्वांग कोलियरी के मजदूर विशेश्वर प्रसाद महतो, पंडा मांझी, कथारा कोलियरी के फिटर मो. मंसरुल हक, डंपर ऑपरेटर गणेश महतो, फिटर पुरन प्रजापति, पंप ऑपरेटर अजीत कुमार डे तथा फिटर सुखदेव कमार शामिल है, जिन्हें क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित क्षेत्रीय अधिकारी व् एसीसी सदस्यों द्वारा उपहार आदि देकर माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावे महाप्रबंधक कार्यालय के प्रबंधक विद्युत बिट्टू कुमार, प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, एसीसी सदस्य मथुरा सिंह यादव, पीके विश्वास, पीके जायसवाल, बालेश्वर गोप, मो. इकबाल अहमद, कामोद प्रसाद, शक्ति सिंह, राजू स्वामी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले कामगारों को आयोजन समिति द्वारा विभिन्न तरह के उपहारों तथा विभिन्न सुविधा प्राप्त करने वाली प्रमाण पत्रों व् धर्म ग्रंथो के साथ विदा किया गया।
67 total views, 1 views today