विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। राजकीयकृत नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यहां विद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को अच्छे नंबर से पास होकर स्कूल का नाम रोशन करने की अपील की।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में राजकीयकृत नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय गोमियां में 16 मार्च को दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में छात्रो ने स्कूल में बिताए हुए पलों को याद किया। साथ हीं सभी ने मिलकर होली उत्सव मनाया।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य तारामणि कच्छप ने 169 बच्चों को आगामी 24 तारीख से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के लिए मंगल शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे अपनी पढ़ाई मेहनत एवं लगन से करें और परीक्षा में पास हो कर स्कूल का नाम रोशन करें।
मौके पर स्वांग दक्षिणी पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह, पुष्पा कुमारी, रश्मि जैन, श्वेता कुमारी, भरत रजवार , शोभा सहनी, रोहन कुमार, अलखानंद प्रसाद सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
544 total views, 1 views today