प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोलियरी परियोजना वाटर सप्लाई विभाग में कार्यरत नारायण महतो के सेवानिवृत्त होने पर सहकर्मियों द्वारा 30 मार्च को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कोलियरी के परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक मोहन कुमार शामिल हुए।
फिल्टर हाउस के टाईम ऑफिस में आयोजित उक्त कार्यक्रम में परियोजना अभियंता मोहन कुमार और सहकर्मियों ने नारायण महतो को फूल माला तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का कार्य किया। वही उपहार स्वरूप बैग, टॉवेल और कई उपहार प्रदान किया।
ज्ञात हो कि, नारायण महतो बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के गुजरडीह के रहिवासी हैं। परियोजना में पूर्व में कार्य के दौरान दुर्घटना होने के कारण उनका पैर काटना पड़ गया था। वे काफी समय बाद स्वस्थ्य हो पाए थे। यहां परियोजना अभियंता ने उनके खुशमय भविष्य की कामना करते हुए किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरा सहयोग देने की बात कही।
विदाई समारोह के अवसर पर धनेश्वर यादव, सीएस शर्मा, हरिहर यादव, बाल्मीकि प्रसाद, राकेश कुमार, उमेश महतो, हीरा लाल, एके डे, हिरू कमार, जीव लाल, कमल साव, पूषन ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today