राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में 30 नवम्बर को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डीवीसी के बोकारो ताप विद्युत केंद्र परिचालन विभाग के कनीय खलासी ग्रेड-। पीजी 2 मो.अब्दुल हक निगम सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन कर महाप्रबंधक ओएडंएम एस भट्टाचार्य द्वारा हक को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक प्रशासन बीजी होलकर ने हक के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगल जीवन की कामना की। मौके पर सहायक प्रबंधक मानव संसाधन एसए अशरफ, कार्यपालक एसके ओझा, अविनाश, जाहिद उल्लाह, रवि सिन्हा सहित सेवानिवृत कर्मी हक के परिवारजन एवं उनके विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today