एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सीनियर मैनेजर जयंत कुमार, प्रबंधक शैकी सिंह और कंचन कुमार के स्थानांतरण पर 29 अप्रैल को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों, नगरवासियों व बैंक के ग्राहकों ने उनके वरीय प्रबंधक के प्रमोशन एवं स्थानांतरण पर समारोह आयोजित कर विदाई दी। उन्होंने कई माह इस पद पर अपने दायित्व का निर्वहन किया। सम्मान समारोह के अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किए।
मौके पर कोल व्यवसायी अभय कुमार सिंह ने उनके भविष्य तथा उत्तोरतर प्रगति की कामना की। समारोह में नए ब्रांच मैनेजर संतोष कुमार का भी अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। उन्होंने भी आगामी समय मे ग्राहकों की सर्वोत्तम सेवा का भाव रखा।
203 total views, 2 views today