प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में विगत 30 वर्षो से विद्यालय की नींव में शामिल सेवारत रहने वाली वरीय शिक्षिका नीलम सहाय एवं शिक्षिका दीपा राय के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
यहां 31 मार्च को घूम -धाम से डीएवी गुवा में महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अध्यक्षता एवं स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अगुवाई में दीप प्रज्वलित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका नीलम सहाय एवं दीपा राय को डीएवी संस्था का मोमेंटो देकर एवं शॉल ओढ़ाकर महिला समिति अध्यक्षा एवं विद्यालय के प्राचार्य की धर्मपत्नी सुमन कुमार पांडेय ने सम्मानित करते हुए उनके सफल एवं उज्जवल जीवन की कामना की।
विदाई समारोह में शिक्षिका नीलम एवं दीपा काफी भावुक दिखी। शिक्षकों के भी आँखे नम हो गई। इस अवसर पर महिला समिति अध्यक्षा गिरी ने कहा कि शिक्षकों के बलिदान एवं त्याग के कारण बच्चे अच्छे से अच्छा संस्थानों में जाकर राष्ट्रीय स्तर से जुड़कर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीएवी गुआ के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए देश -विदेश में गुवा की पहचान बनाए हैं।
भावुकता के क्षण के बीच विद्यालय से विदा ले रहे शिक्षिका नीलम सहाय एवं दीपा राय की सबों ने प्रशंसा की एवं कहा कि महिला शिक्षकों के प्रति सबको विशेष संवेदना होती है, क्योंकि घरेलू जिम्मेदारियों के बाद स्कूल के लिए वक्त दे कर स्कूल एवं बच्चो के लिए पुरे चुनौती पूर्ण ढ़ग से बच्चो को स्नेह देते हुए वे राष्ट्र के लिए काम करती है। शिक्षिका रंजना ने आदर्श की प्रस्तुति विचारों के माध्यम से कर गर्व महसूस किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान शिक्षकों की महत्ता एवं उनसे प्राप्त ज्ञान पर विचार रखते हुए गमगीन हो गये। प्राचार्य ने वरीय शिक्षिका नीलम एवं शिक्षिका दीपा को स्कूल और समाज का निर्माण करने वाली शिक्षिका की प्रशंसा की।
साथ हीं आगे भी समाज से जुड़कर समाज को कुछ अच्छा देते रहने के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रेरित की।कार्यक्रम में मंच संचालन धर्म शिक्षक राजवीर सिंह ने की। मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं विदाई गीत प्रस्तुत की गयी।
287 total views, 1 views today