रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मधुकरपुर उच्च विद्यालय के पारा शिक्षक लील मोहन महतो के सेवा निवृत होने पर 30 नवंबर को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित की गई।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक़ डॉक्टर लम्बोदर महतो मुख्य रूप से शामिल थे। इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने लील मोहन महतो को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते।
लेकिन, सरकारी परंपरा के अनुसार उन्हें रिटायर दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माता शिक्षक होते है। शिक्षक पूजनीय होते है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कुणाल किशोर पांडेय, शैलेन्द्र तिवारी, सुबल कुमार, ग्राम शिक्षा समिति के सभी सदस्य एवं स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे।
150 total views, 1 views today