विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में मध्य विद्यालय होसिर संकुल के दो सेवानिवृत्त पारा शिक्षकों (Para teacher) का विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया।
जानकारी के अनुसार होसिर संकुल के दो पारा शिक्षक ब्रह्मानंद तिवारी (Brahamand Tiwari) एवं मोहन राम के सेवानिवृत्त होने पर 14 फरवरी को संकुल के सभी पारा शिक्षकों द्वारा समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। ब्रह्मानंद तिवारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मियां बांध एवं मोहन राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनाटांड़ में कार्यरत थे। होसिर संकुल के अध्यक्ष ओम प्रकाश रवानी, सचिव रमेश यादव एवं कोषाध्यक्ष चुरामन यादव के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं माला पहना कर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर गोमियां प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए पारा शिक्षकों ने कहा कि झारखंड सरकार की उपेक्षा के कारण वर्तमान समय में राज्य के पारा शिक्षक जब लंबे समय तक विद्यालय में सेवा देने के बाद सेवा निवृत हो जाते हैं, तो एक पैसा भी झारखंड सरकार नहीं देती। यह पारा शिक्षकों के लिए दुर्भाग्य की बात है। यह दुर्दशा झारखंड के सभी पारा शिक्षकों का बना हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा में घोषणा पत्र के माध्यम से कहा था कि उनकी सरकार बनी तो 3 महीने में झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों को वेतन और स्थाई करण करेंगे। सरकार गठन के 14 महीने बीत चुके हैं और मुख्यमंत्री पारा शिक्षकों से किए वादों को भूल गए हैं। शिक्षकों ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायकों से अगर कुछ मिला है, तो वह सिर्फ आश्वासन। अगर झारखंड सरकार पूर्व में किए हुए वादों को पूरा नहीं करती है तो मजबूरन राज्य के सभी पारा शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आए पारा शिक्षकों में संकुल अध्यक्ष ओमप्रकाश रवानी, सचिव रमेश यादव, कोषाध्यक्ष चुरामन यादव, मोहन साव, अमरेंद्र कुमार ओझा, दिनेश प्रजापति, गणेश, सुबोध, रणविजय दास, मनोज कुमार, रूपलाल, सुरेंद्र राम, विमल कुमार, अनीता देवी, कौशल, गीता देवी, निभा देवी, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
321 total views, 1 views today