ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। तेनुघाट महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र प्रतिष्ठा पार्ट थ्री के छात्र छात्राओं को सेमेस्टर छह की अंतिम परीक्षा के बाद विदाई दी गयी। विदाई समारोह में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह राजनीति शास्त्र के व्याख्याता प्रो सुदामा तिवारी ने केक काट कर बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ने विद्यार्थियों के आगे की उच्च शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रो धनंजय रविदास ने भी समारोह में अपने विचार रखा। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने अपने विदाई समारोह में शिक्षा के अच्छे माहौल एवं शिक्षकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रो अजित सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो महावीर यादव, प्रो रावण मांझी, प्रो डी स्वर्णकार, काजल मुखर्जी आदि मौजूद थे। प्रहरी संवाददाता/
253 total views, 1 views today