निवर्तमान एसडीपीओ की विदाई समारोह का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। इसे विदाई समारोह कहना सही नहीं है। इसे एक सफल पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल की प्रशंसा करना सही होगा। इसलिए इसे सम्मान समारोह कहना सही होगा। उक्त बातें 9 अगस्त को बेरमो के नये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कही।

मालूम हो कि, नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा की विदाई समारोह बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित टूरिस्ट कंपलेक्स में आयोजित की गयी।

इस अवसर पर एसडीपीओ सिंह ने बताया कि पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा के कार्य की सभी ने प्रशंसा की और मैं भी चाहूंगा कि मैं भी अपना योगदान इसी तरह से दे सकूं। इसके लिए सभी को साथ लेकर चलूंगा। उन्होंने कहा कि सफलता तभी मिलती है जब सब मिलकर टीम वर्क के साथ काम करते हैं।

मैं अपनी पुरे बेरमो अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों से यह कहना चाहता हूं कि सभी एक दूसरे के साथ मिलकर काम करें और सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर निवर्तमान एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर और पोस्टिंग तो होता रहता है, मगर पद का ट्रांसफर होता है। व्यक्ति का नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मैंने वर्तमान एसडीपीओ सिंह को चौपारण थाना का प्रभार दिया था। आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पदभार दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि सफल वही होता है, जिसका टीम के सभी मेंबर मिलकर बिना किसी भेदभाव के काम करते है। बेरमो के सभी पुलिस पदाधिकारियों ने उनका पूरा सहयोग किया है।

मैं चाहूंगा वे सभी आगे भी नये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का इसी तरह सहयोग करते रहें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में अमन पसंद रहिवासियों को प्यार कीजिएगा तो प्यार पाईएगा। झा ने कहा कि बेरमो अनुमंडल के सभी रहिवासी काफी अच्छे हैं। उनके द्वारा उन्हें बराबर पूरा सहयोग मिला है।

विदाई समारोह में मंच संचालन शैलेश प्रसाद सिंह ने किया। वहीं बैठक में विनय कुमार, महेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी सहित समाजसेवी डी एन चौबे, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया। विदाई समारोह में बेरमो अनुमंडल के सभी पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *