एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड अधिविद्द परिषद रांची द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित होनेवाले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर 28 फरवरी को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह ने बताया कि दशम वर्ग की परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले दशम वर्ग की छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों के साथ बिताए पल को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापक आर पी सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप जहां भी जाएं अपने विद्यालय का नाम जरूर रौशन करे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र और समाज में इस विद्यालय की अपनी एक अलग पहचान है। आप अपनी शालीनता और बुद्धि का परिचय देते हुए अपने गुरुजनों और माता पिता का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आप सभी अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल के वरीय शिक्षक बीरमणि पांडेय, मुक्ता कुमारी, युगल किशोर झा, साजेश कुमार, रीता कुमारी आदि शिक्षकों के साथ सभी परीक्षार्थी उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today