एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल का स्थानांतरण एनसीएल होने पर 9 जून को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार इंटक से संबद्ध श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना स्थित काली मंदिर परिसर में समारोह आयोजित कर जीएम को विदाई दी गई। यहां श्रमिक नेताओ सहित अमलो पीओ व अन्य अधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके नेतृत्व में चार साल के कार्यकाल पर चर्चा की।
इस अवसर पर राकोमयू क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान और शाखा सचिव गणेश मल्लाह ने कहा कि जीएम अग्रवाल द्वारा ढोरी एरिया में कोयला उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया गया। कहा गया कि परिस्थिति कैसी भी हो जीएम साहब अधिकारियो व कामगारो को हमेशा साथ लेकर काम करते रहे। कोयला उत्पादन के साथ सामाजिक कार्यों में भी काफी बढ़-चढ़कर योगदान निभाया है।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी के. आर. सत्यार्थी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, आउटसोर्सिंग प्रबंधक संतोष कुमार सहित जयराम सिंह, जितेंद्र चैंपिया, आनंद विश्वकर्मा, अमरेंद्र कुमार, शुबो देवी, ललिता देवी, कुसुम देवी, एतवरिया देवी, फुलवा देवी, मनोज पानीग्रही, हटिया रावत, संजय कुमार, संतोष मिश्रा, प्रेमचंद महतो, अहमद अली आदि उपस्थित थे।
166 total views, 1 views today