एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो स्थित केबी कॉलेज में बीते 26 मार्च को सेमेस्टर छह के छात्रों का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी विभाग के सेमेस्टर छह (सत्र 2018-21) के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
समारोह में सेमेस्टर पांच के छात्रों ने सेमेस्टर छह के छात्रों को विदाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर आर पॉल तथा संचालन हिंदी विभाग के प्रोफेसर राजू कुमार बड़ाईक के द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार समारोह का शुभारंभ सेमेस्टर 5 के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य और संगीत के साथ किया गया। तत्पश्चात 2021 के डिस्टिंक्शन प्राप्त छात्रा मोनिका कुमारी और छात्र दिनेश यादव को प्राचार्य डॉ पॉल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि व्यक्तित्व की उत्पत्ति मनुष्य के अपने विचारों में निहित होती है। कॉलेज के वरीय प्रोफेसर सह भौतिकी के विभागाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राय ने डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन के कविताओं का स्मरण कराते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
इसी तरह मेहनत करते रहिए सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। कार्यालय अधीक्षक रविंद्र दास ने शायराना अंदाज में कहा कि खुदी को कर बुलंद इतना कि तकदीर से पहले खुदा खुद बंदे से पूछे, बता तेरी रजा क्या है?
इसके अलावे प्रोफेसर डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रोफेसर डॉ ब्यास कुमार, प्रोफेसर पी पी कुशवाहा, प्रोफेसर तिलेश्वर रविदास, प्रोफ़ेसर साजन भारती, प्रोफेसर नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रोफेसर मथुरा केरकेट्टा, कार्यालय कर्मी सदन राम, सुदर्शन सिंह, जी एल राय, रवि प्रकाश यदुबंधु,, विक्रम, शिवचंद्र झा, पुरुषोत्तम चौधरी, दीपक कुमार, बालेश्वर, मगन घासी आदि ने भी संबोधित कर छात्रों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के विद्यार्थियों में रागिनी कुमारी, अनु कुमारी, विजय महतो, विकास सिंह, मनीष दास, शंकर रविदास, प्रकृति निधि, अंजली कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुस्कान कुमारी, जबीहा परवीन, पिंकी कुमारी, स्नेहा चौहान, खुशबू कुमारी, जैसमिन परवीन, शम्मा जहां, रौशन जहां, पूजा कुमारी, चंदन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
419 total views, 1 views today