एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस के चर्चित चाय विक्रेता पंडितजी का निधन बीते 13 सितंबर की रात हार्ट अटैक से हो गया।
उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गिरिडीह जिला के हद में जमुआ स्थित उनके परिजनों द्वारा ले जाकर 14 सितंबर को दाह संस्कार कर दिया गया।
बताया जाता है कि 59 वर्षीय ललन पाठक उर्फ पंडीतजी बीते 13 सितंबर की रात पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित चाय दुकान से अपने आवास स्टाफ क्वार्टर ढोरी चले गये।जहां उनका अचानक तबीयत बिगड़ गया।
जिसके बाद परिजनों व स्थानीय रहिवासियों की मदद से सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर बेहतर इलाज के लिए मुस्कान अस्पताल चास रेफर कर दिया। यहां से पंडीतजी को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में निधन हो गया।
वहीं मुस्कान अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें हार्ट अटैक होने से मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पंडीतजी वर्ष 1987 से पुराना बीडीओ ऑफिस में चाय की दुकान चला रहे थे। इनकी चाय दुकान 34 साल हो गयी।
उनकी चाय दुकान पंडीतजी के चाय दुकान के नाम से चर्चित है। फुसरो और आसपास के क्षेत्रों से राहगीर खासकर पंडीतजी के चाय दुकान चाय पीने आते थे। वे स्टाफ क्वार्टर ढोरी में दो पुत्र दीपक पाठक एवं उज्जवल पाठक के साथ रहते थे। उनके दोनों पुत्र अविवाहित है।
पंडीतजी अपने दोनों पुत्रों के अलावे पत्नी, पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके आकस्मिक निधन के बाद से परिजनों का रो -रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पंडीतजी के निधन से पुराना बीडीओ ऑफिस के दुकानदारों में शोक की लहर है।
शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, विधायक कुमार जयमंगल सिंह, श्रमिक नेता राजेश कुमार सिंह, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश, व्यवसायी पिंटू सिंह, अभय कुमार सिंह, बंटी मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह,भाई प्रमोद सिंह, अर्चना सिंह, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, आशुतोष कुमार सिंह आदि शामिल है।
268 total views, 2 views today