सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गाये गीत

एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर स्थित खुदीराम बोस मैदान में बीते 14 मई को मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम में स्टेट स्वीप आइकॉन सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आओ अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो मतदान करें गीत की प्रस्तुति की। उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज ने दी।

सविता ने बताया कि प्रादेशिक गायिका मैथिली ठाकुर ने जब मुजफ्फरपुर की धरती पर देशभक्ति गीत.. दिल दिया है, जान भी देंगे सुनाया तो उपस्थित श्रोताओं ने भी उनका साथ देते हुए सुर में सुर मिलाया। उन्होंने सभी जनों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग अवश्य मतदान करें। एक-एक वोट की कीमत बताते हुए उन्होंने श्रोताओं की फरर्माइश पर मैथिली लोकगीत भी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर खुदीराम बोस मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिसमें मुजफ्फरपुर के सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,
डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, डीपीओ आईसीडीएस चाँदनी सिंह व उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मौके पर सामान्य प्रेक्षक शिव प्रसाद नकाते, व्यय प्रेक्षक जी. बामशी कृष्णा रेड्डी और मुजफ्फरपुर लोकसभा के पुलिस प्रेक्षक डेक्का किशोर बाबू भी देखे गये। स्टेडियम परिसर में आईसीडीएस की सेविका – सहायिका द्वारा भव्य एवं आकर्षक रूप में जिले का मानचित्र तैयार कर सभी प्रखंडों को दर्शाया गया था।

एक हज़ार एक सौ ग्यारह गुब्बारों पर मतदाता जागरुकता संदेश लिखकर उड़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे गोपाल फलक एवं महिला शिल्प कला भवन कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ सोनी ने भी मतदाता जागरुकता अभियान गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

 191 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *