चौरासी साल के हुए चर्चित फिल्म अभिनेता व निर्देशक मनोज कुमार

मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो की ओर से उन्हें दी गई शुभकामना

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोद्योग के जानेमाने अभिनेता व निर्देशक मनोज कुमार 84 वर्ष के हो गए। उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था।
मनोज कुमार 25 वर्ष की आयु में 1962 में अभिनेत्री माला सिन्हा के साथ फिल्म हरियाली और रास्ता में अभिनय करके फिल्मी कैरियर की शुरुआत किया था।

फिर 1964 में साधना से साथ वह कौन थी, 1965 मे हिमालय की गोद में, 1966 में दो बदन में आशा पारिख के साथ यादगार अभिनय किया।

वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद जीत का पताका लहराने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ के नारे को लेकर इन्हें फिल्म बनाने को कहा। मनोज कुमार ने वर्ष 1967 में फिल्म उपकार बनाया और आशा पारिख संग अभिनय किया।

इससे वे काफी चर्चा में रहे और देश-भक्ति से संबंधित फिल्मों का निर्माण शुरू किया। प्रायः फिल्मों में इनका नाम भारत कुमार रखा जाने लगा। आगे चलकर मनोज कुमार भारत कुमार के नाम से विख्यात भी हुये।

यूं तो इनका वास्तविक नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है। इन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनय में दादा सहेब फालके एवं फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वर्ष 1967 में ही फिल्म पत्थर के सनम में, 1968 में नील कमल (दोनों फिल्म में नायिका वहीदा रहमान थी)। 1970 में पूरब और पश्चिम बनाया और अभिनय भी किया।

1972 में फिल्म बे-ईमान और शोर में अभिनय किया। 1974 में रोटी कपड़ा और मकान में जीनत अमान के साथ अभिनय किया। 1976 में धमाकेदार फिल्म संन्यासी एवं दस नम्बरी, 1981 में क्रांति बनी। इन तीनों में हेमा मालिनी नायिका थी। इसके अतिरिक्त भी फिल्म गुमनाम, शहीद आदि फिल्में काफी लोकप्रिय रही। निर्माता निर्देशक अभिनेता मनोज कुमार को 24 जुलाई को वर्चुअल बैठक के तहत जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया गया।

शुभकामना भेजने वालों में लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, बीनू छाबड़ा लुधियाना से, उपाध्यक्ष अजीत जायसवाल, अनिल पाल, अशोक जैन, उमेश घायल बेरमो से, रामाधार विश्वकर्मा, रामचंद्र गुप्ता धनबाद से, अंजलि सोरेन, रेणुका गुप्ता बोकारो से, नौशाद खान परवाना रांची से, चांदनी पटेल गुजरात से, सुनैना महाराष्ट्र से, योगेश जी लखनऊ से, गुलशन कुमार लखीसराय से आदि शामिल हैं।

 427 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *