बिहार की सुशासन सरकार, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह-सुरेंद्र
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। बीते रात्रि समस्तीपुर जिला के हद में दलसिंहसराय में बदमाशों की गोली के शिकार दलित 12 वर्षीय बालकिशुन पासवान जो समस्तीपुर के नक्कूस्थान स्थित चौधरी हास्पीटल में भर्ती हैं, उसके सीने में गोली लगी है। स्थिति नाजूक है।
पीड़ित की गरीब मां अपने बेटे की ईलाज के लिए आंचल फैलाकर गांव में घूम-घूमकर चंदा मांग रही है। ईलाज के लिए चंदा मांगने का अपील से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना सुशासन की सरकार, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
जिला प्रशासन से गोलीकांड के शिकार तीनों पीड़ित को सरकारी खर्च पर ईलाज कराने की मांग करते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आदि।

64 total views, 1 views today