रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। चार दिन पूर्व घर में किसी को बिना बताये कालिदास मांझी लापता हो गया। उसकी तलाश में परिजन दर दर भटकने को मजबूर है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के पिरगुल रहिवासी स्व.रासु मांझी का पुत्र कालिदास मांझी चार दिन पूर्व किसी को बिना कुछ बताये अचानक लापता हो गया। परिजनों के अनुसार वह मंदबुद्धि भी है।
परिजनों ने उसकी तलाश हर संभावित जगह जाकर की, बावजूद इसके अबतक उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है। थक हारकर परिजन द्वारा कसमार पुलिस को सूचना दे दिया गया है।
परिजनों के अनुसार चार दिनों से कालिदास घर नहीं लौटा है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने के कारण घर वाले काफी चिंतित है।
132 total views, 1 views today