एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को सदर अस्पताल रामगढ़ (Sadar hospital Ramgadh) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने भाग लिया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा 2021 का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि भारत विश्व में पहला देश है, जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम को सरकारी स्तर पर अपनाया गया। उन्होंने कहा कि भारत में वर्ष 1951 से जनसंख्या को सीमित करने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बढ़ती हुई जनसंख्या और सीमित साधनों में नियंत्रण स्थापित करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या पर नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने कहा कि शाब्दिक रूप से परिवार नियोजन का अर्थ दो या तीन संतानों को जन्म देकर परिवार के आकार को नियोजित रूप से सीमित रखना समझा जाता है।
परिवार नियोजन का तात्पर्य एक ऐसी योजना से है जिसमें परिवार की आय माता के स्वास्थ्य, बच्चों के समुचित पालन पोषण तथा शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त समय पर और एक आदर्श संख्या में संतानों को जन्म दिया जाना है।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विधायक द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सहिया दीदीयों को पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित किया गया। गौरतलब हो कि सरकार द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य शादी के बाद परिवार नियोजन के अस्थाई विधि को अपनाते हुए 2 सालों तक गर्भ धारण नहीं करने के प्रति जागरूक करना है। पहले और दूसरे बच्चे के बीच 3 साल का अंतराल रखना है। साथ हीं दो बच्चे के बाद परिवार नियोजन की स्थाई विधि महिला बंध्याकरण या पुरुष बंध्याकरण करवाने के प्रति जिलेवासियों को जागरूक करना है।
योजना में डिलीवरी के बाद प्रथम 7 दिनों में कोई महिला अगर बंध्याकरण कराती है तो उसका प्रोत्साहन राशि 1400 सौ से बढ़ाकर 2200 रुपये देने का प्रावधान हैl वर्तमान में महिला बंध्याकरण कराने पर लाभुक को 1400 रुपये एवं पुरुष नसबंदी कराने पर लाभुक को ₹2000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
कार्यक्रम के अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, डॉ स्वराज, डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, गौरी शंकर महतो, अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
269 total views, 2 views today