नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संयुक्त परिवार के महत्व पर डाला प्रकाश
परिवार मजबूत होगा तभी समुदाय मजबूत होगा-रूपा सिन्हा
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल खैराचातर में 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। इसके तहत संयुक्त परिवार के महत्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने ड्राइंग, फैमिली ट्री, शार्ट प्ले तथा डांसिंग व सिंगिंग के माध्यम से संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा छठी से दसवीं के छात्र-छात्राओं यथा खुशी, अमित, अनुराग, गुड़िया, पलक, दीपांश, श्याम, पायल, यश, आराध्या आदि द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका को काफी सराहना मिली।
कार्यक्रम में जूनियर क्लास की दीपश्री, दीपप्रिया, अबिरा नाज, क्रांति, सौम्या, परी आदि के नृत्य ने भी सभी का मन मोह लिया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की निदेशिका रूपा सिन्हा ने संयुक्त परिवार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारा परिवार मजबूत होगा तो हमारी संस्थाएं और समुदाय भी मजबूत होंगे। कहा कि एक खुशहाल परिवार एक वास्तविक दुनिया का उदाहरण भी प्रदान करता है कि कैसे मानव परिवार दुनिया को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की सफलता में उसके परिवारिक माहौल का महत्वपूर्ण असर पड़ता है।
जिस पारिवार का वातावरण जितना अधिक सकारात्मक और स्थिर होगा, उस परिवार के बच्चों के मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने की संभावना उतनी अधिक होती है।
विद्यालय की प्राचार्या विभा पांडेय ने कहा कि परिवार हमारी सबसे बड़ी ताकत होती है। खासकर संयुक्त परिवार में रहने से बच्चों को सामाजिक और भावनात्मक रूप से विकसित होने का अवसर अधिक मिलता है। वे विभिन्न उम्र के परिजनों के साथ बातचीत करते हैं, जिससे उनकी सामाजिक कौशल विकसित होते हैं और उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूत होने का मौका मिलता है।
मौके पर नीरज भट्टाचार्य, मिठू कुमारी, निशाकर डे, राजीव कुमार, सोनाय प्रमाणिक, अब्दल शाहिल, छोटेलाल ठाकुर, सरिता कुमारी, नेहा पांडेय, रिया जायसवाल, धनेश्वर महतो, अब्दुल कादिर, खुशबू कुमारी, सविता कुमारी, शाहिदा सालेहा आदि उपस्थित थे।
40 total views, 4 views today