जट-जटिन लोक गाथा पर आधारित भाव नृत्य पर झूमे मेला दर्शक

जब-जब टिकवा मंगलियों रे जटवा, टिकवा काहे न लवले रे

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग मुख्य पंडाल सांस्कृतिक मंच पर 27 नवंबर को कला कुंज बिहार के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जम कर धमाल मचाया। विवेक एवं निशु कुमारी की जोड़ी ने भाव नृत्य टिकवा जब-जब मंगलियों रे जटवा, टिकवा काहे न लवले रे जट-जटिन की प्रस्तुति से मेला दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।

मंच उद्घोषक विट्ठलनाथ सूर्य के संचालन में किशन चंचल ने
गौरी के ललनवा ऐ बाबा भजन गाकर दर्शक -श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, नेहा बंसल ने निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा की प्रस्तुति से वातावरण को आह्लादित किया। लोक गायक लालमोहन चौहान ने शिक्षा पर आधारित गीत की प्रस्तुति नून -रोटी खाकर भले जिंदगी बिताई, पढ़ -लिख बबुआ कलमिये में जान बा ने मेला दर्शकों व छात्र-छात्राओं के बीच जन -जागृति पैदा की।

अगले भाव-नृत्य की प्रस्तुति विवेक कुमार एवं निशु कुमारी की जोड़ी ने पियवा हमरा के अबकी झुलनिया गढ़ाई दिह ने भी मेला दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर मंटू बाबू की जय बाबा कहिए सनम से की प्रस्तुति को भी खूब तारीफ मिली। कार्यक्रम स्थल मेला दर्शकों से खचाखच भरा था।

 

 55 total views,  55 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *