एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) की जीवनी स्वर्णरेखा नदी एवं राँची के पूर्व जीवन रेखा हरमु नदी संगम तट पर स्थित कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा संचालित इक्कीसो महादेव धाम पर हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन संस्था द्वारा किया गया।
भक्तों ने तथा संस्था (NGO) के महासचिव मुकेश वर्मा द्वारा संगम तट पर गंगा स्नान करते हुए इक्कीसो महादेव धाम में स्थित शिवलिंग में जलाभिषेक कर कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत की।
इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ, रांची विधायक (MLA) सीपी सिंह, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने मेले में पहुँच कर मंदिर में पुजा अर्चना किया तथा भक्तों को संबोधित करते हुए कहा की बहुत जल्द झारखंड भी पर्यटन के द्वारा इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर लगा।
संस्था के महासचिव मुकेश वर्मा (Mukesh Varma) ने सांसद संजय सेठ को शॉल तथा माला पहनाकर एवं विधायक सीपी सिंह को संस्था के महासचिव उदय बर्मन ने शॉल तथा माला पहनाकर स्वागत किया।
यहाँ कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर इक्कीसो महादेव धाम में क़रीब तीस हज़ार भक्तों ने जलाभिषेक किया।
इस संबंध में कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत अध्यक्ष रविंद्र लाल एवं उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे पूर्वजों के द्वारा ही इक्कीसो महादेव धाम मंदिर की स्थापना की गई थी।
तब से लेकर अब तक यहाँ प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को मेले का आयोजन होता आ रहा है। द्वय ने बताया कि इस धाम में स्थित शिवलिंग की महिमा अपरंपार है। यहाँ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा ने कान्य-कुब्ज स्वर्णकार पंचायत को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मेले के आयोजन में संस्था के अध्यक्ष रविंद्र लाल, उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद, संजय बर्मन एवं अमरनाथ साहु, महासचिव मुकेश वर्मा, गोपाल सोनी एवं उदय बर्मन, कोषाध्यक्ष सतीश प्रसाद, रतन सोनी,आदि।
सचिव सुमित कुमार, अंकित सोनी, पन्नालाल सोनी, रोहन, बालेश्वर प्रसाद, अरुण प्रसाद, दीपक, नवीन वर्मा, नीरज कुमार, बिनोद वर्मा एवं उनकी भार्या बसंती देवी, सुनील सेट्ठी, बिपिन बर्मन का प्रमुख योगदान रहा।
228 total views, 1 views today