गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित ऐतिहासिक रामचौरा मन्दिर में रामनवमी के अवसर पर 10 अप्रैल को दिन भर श्रद्धालुयों का मेला लगा रहा।
ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम, उनके अनुज लखन अपने गुरु विश्वामित्र के साथ सीता स्वयंवर में जनकपुरी जाते समय हजीपुर के जिस स्थान पर ठहरे थे, उस स्थान का नाम राम भद्र के नाम से जाना जाने लगा। जिस स्थान पर आज रामचौरा मन्दिर है। जहाँ रामजी की चरण रज की पूजा रामायण काल से हो रही है।
आज दिनभर हाजीपुर शहर रामनवमी पर राम शोभा यात्रा से पटा रहा। हिंदुपुत्र संग़ठन के राजीव ब्रह्मर्षि के अलावे सभी हिन्दू संगठनों की ओर से श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई। पुरा हाजीपुर शहर राम मय हो गया।
612 total views, 1 views today