विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां (Gomiya) प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत के जीरो प्वाइंट स्थित हनुमान मंदिर में 30 सितंबर को जीवन ज्योति जन कल्याण सामाजिक सेवा संस्था की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अंधापन निवारण के तहत रोगियों का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें दर्जनों रहिवासियों का नि:शुल्क जांच किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से बहुत ही कम दर पर पावर चश्मा मुहैया कराया गया। इस शिविर के आयोजन से रहिवासियों को बहुत सहूलियत हुई। नेत्र रोग पीड़ित रहिवासियों को कहीं भटकना नहीं पड़ा।
मौके पर उपस्थित जीवन ज्योति कल्याण केंद्र संस्था के सचिव सूरज कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पिछले 5 वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। शिविर में गरीब, निस्सहाय तथा दिव्यांगों को जो पूर्ण रूप से नेत्र रोग से ग्रसित हैं, उन्हें जांच शिविर के तहत दवा और चश्मा उपलब्ध कराया जाता है ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ऑप्टिशियम इकबाल मुजफ्फर, अशोक उपाध्याय और सुनील कुमार पांडेय की अहम भूमिका रही।
247 total views, 1 views today