जांच में 81 में मिला मोतियाबिंद, कथारा मे होगा नि:शुल्क ऑपरेशन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जिला अंधापन नियंत्रण समिति बोकारो द्वारा 3 नवंबर को जिला के हद में फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल हाजी एआर मेमोरियल नेत्र अस्पताल कथारा की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर के आयोजन मे युवा व्यवसायी संघ फुसरो के निवर्तमान अध्यक्ष आर उनेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार उक्त नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, भाजपा नेत्री डॉक्टर उषा सिंह व अर्चना सिंह, जिप सदस्य नीतू सिंह, डॉक्टर शकुंतला कुमार, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, कांग्रेसी नेता परवेज अख्तर, रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के नरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहित दिनेश कुमार सिंह, प्रेम गोयल, इलियास हुसैन, व्यवसायी दिलीप गोयल, अनिल गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि नेत्रहीनों को रोशनी देना नई जिंदगी देने के समान है। इस कार्य से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता है। युवा व्यवसायी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि इस शिविर से गरीब, असहाय व निरीह, बुजुर्ग नेत्र रोगियों को फायदा होगा। कहा कि परीक्षण के उपरांत नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर में डॉ आरोफिल शेख और डॉ राजेश कुमार ने 341 नेत्र समस्या ग्रस्त की नेत्र जांच की। जिसमें 81 में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। सभी 81 मरीज़ों का मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन हाजी एआर मेमोरियल नेत्र अस्पताल कथारा मे 4 नवम्बर को नि:शुल्क किया जायेगा।
मौके पर दयानंद बरनवाल, इलियास हुसैन, पिंटू सिंह, राजू भूखिया, जवाहरलाल यादव, भदानी शंकर, सरवण अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, महावीर विकलांग कल्याण समिति के सदस्य प्रमोद अग्रवाल, पूर्व पार्षद रिया देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
224 total views, 1 views today