पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 78वें जन्मदिन के अवसर पर क्योंझर जिला के हद में जोड़ा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक तीन के कुंदुर्नाला में 17 अक्टूबर को नेत्र उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब रहिवासियों को मुफ्त नेत्र चिकित्सा कैसे प्रदान की जाए। जोड़ा एक खनिज संसाधन से परिपूर्ण शहर है। यहां के रहिवासी विभिन्न नेत्र रोगों से पीड़ित हैं। इसका निदान करने के लिए आशार द्वार फाउंडेशन और एलवी प्रसाद संस्थान का संयुक्त प्रयास है।
शिविर के आयोजन से पहले अशार द्वार फाउंडेशन के सदस्यों ने वार्ड नंबर 3 में हूडिसाही और कुंडुरनाला के पीड़ित नेत्र रोगियों की नेत्र जांच की और आगामी शिविर के बारे में जानकारी दी। उक्त नेत्र चिकित्सा शिविर में 114 से अधिक मरीज आए और उनकी आंखों की जांच क्योंझर के एलवी प्रसाद अस्पताल की मेडिकल टीम ने की। उनमें 14 को मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया।
उन्हें मुफ्त उन्नत उपचार के लिए क्योंझर शहर में अपने साथ ले जाने और उपचार के बाद उन्हें घर वापस लाने के लिए कहा गया। जिन रोगियों को आंखों की मामूली समस्या थी। उन्हें न्यूनतम कीमत पर चश्मा उपलब्ध कराया गया।
नेत्र रोग जांच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ अजय कुमार दास शामिल हुए तथा सभी का उत्साहवर्धन किया। अशार द्वार फाउंडेशन के सदस्य और एलवी प्रसाद ने उनके केंद्रित प्रयासों को देखने के बाद संस्थान की मेडिकल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में फाउंडेशन के निदेशक विजय महाकुड ने संदेश दिया कि कैसे नेत्र रोगी अन्य वार्डों में भी मुफ्त इलाज पा सकते हैं। इस शिविर का बस्ती के सभी रहिवासियों ने समर्थन किया।
108 total views, 1 views today