प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार द्वारा जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो के आलोक में एक नवंबर को राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में संकुल स्तरीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के 406 विद्यार्थियों का नेत्र जांच किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार (Community Health Center peterwar) के नेत्र सहायक जितेंद्र प्रसाद ने लैब तकनीक पद्धति से मध्य विद्यालय सहित संकुल के विद्यालयों के 406 छात्र-छात्राओं के नेत्रों की जांच की।इनमे से 9 विद्यार्थियों में संदिग्ध दृष्टि दोष पाए गये एवं 5 को चस्मे के लिए अनुशंसा किया गया।
शिविर में नेत्र जांच के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार सहित एलडी मुंडा, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, रितेश बर्मन आदि शिक्षकगण मौजूद थे।
205 total views, 1 views today