जांच में 52 लोगो में मिला मोतियाबिंद, सभी का नि:शुल्क ऑपरेशन शुरू
एन. के सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली बाजार स्थित नवा खाली दुर्गा मंदिर परिसर में हाजी एआर मेमोरियल नेत्र अस्पताल कथारा की ओर से 7 जनवरी को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का आयोजन स्वर्गीय प्रमोद सिंह की स्मृति मे किया गया।
शिविर का उद्घाटन स्वर्गीय प्रमोद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि इस शिविर से गरीब, असहाय व निरीह, बुजुर्ग नेत्र रोगियों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र परीक्षण के उपरांत नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है।
शिविर में डॉ आरोफिल शेख और डॉ राजेश कुमार ने 125 लोगों की नेत्र जांच की। जिसमें 52 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया। सभी मरीज़ों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए हाजी ए मेमोरियल अस्पताल कथारा भेजा गया है।
मौके पर निवर्तमान फुसरो मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री दिनेश सिंह व टुनटुन तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के सुमित सिंह व शनि सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा सहित जितेंद्र सिंह, सुशील सिंह, नंदकिशोर सिंह, शंकर सिन्हा, निप्पो मुस्कान, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।
137 total views, 1 views today