एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के ढोरी मध्य विद्यालय में 23 फरवरी को पूज्य तपस्वी जग जयंत सेवा ट्रस्ट बेरमो के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर बेरमो शाखा (स्व.अमृत लाल दोशी परिवार, हरीश दोशी उर्फ राजू भाई के द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं सर्वसाधारण के नि:शुल्क जांच हेतु आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नेत्र जांच शिविर में मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री स्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह की घर्म पत्नी एवं वर्तमान बेरमो विधायक की माताजी रानी सिंह, विशिष्ठ अतिथि वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा व रश्मि सिंह, समाजसेवी लक्षु सिंह एवं विद्यालय प्रधानाचार्य महादेव दास द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारा विद्यालय शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ मानवता की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। आज का हमारा यह कार्यक्रम उसी का एक छोटा सा प्रयास है।
जिसके माध्यम से विद्यालय के बच्चे उनके अभिभावक सहित क्षेत्र विशेष के रहिवासियों को निःशुल्क नेत्र जांच भगवान महावीर नेत्र अनुसंधान केंद्र रांची के कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया। इसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा।
बताया गया कि आंख से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस नेत्र जांच शिविर के दौरान लगभग 100 बच्चे लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर हरीश दोशी (ट्रस्टी पीटीजेएमआई सेवा ट्रस्ट बेरमो) एवं समाजसेवी, ऑप्टोमेट्रिस्ट कुमारी जूही (रांची) मुख्य रूप से उपस्थित थीं। विद्यालय प्राचार्य दास ने विशेष रूप से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित हरीश दोशी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा समाजसेवी चिकू सिंह, शिक्षक अरविंद सिंह, मोहम्मद अफरोज आलम, जसोदा, किरण, राजश्री, उर्मिला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
141 total views, 1 views today