एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भगवान महावीर आई अस्पताल ने राउंड टेबल और लेडीज़ सर्कल के सहयोग से 6 अगस्त को झारखंड की राजधानी रांची स्थित सिटी कंट्रोल रूम में पुलिस वालों के लिए नेत्र जाँच शिविर लगाया। शिविर में सौ से अधिक ट्रैफिक कर्मियों व् अन्य का नेत्र परीक्षण किया गया। उक्त जानकारी भगवान महावीर आई अस्पताल आई केयर हॉस्पिटल के परियोजना संयोजक हरीश दोसी उर्फ राजू भाई ने दी।
उन्होंने बताया कि सिटी कंट्रोल रूम में आयोजित शिविर में उपस्थित मरीजों की नेत्र जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी गई। इसमें चिन्हित मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन महावीर आई हॉस्पिटल में निःशुल्क किया जायगा।
इस अवसर पर आयोजित नेत्र जांच शिविर में यातायात पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा, उपाधीक्षक जीतवाहन उराँव, भगवान महावीर संस्था के अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी, प्रोजेक्ट संयोजक हरीश दोषी, पंकज सेठी, शिवानंद प्रसाद, पौरुष जैन, राउंड टेबल के राहुल सिंघानिया, आकाश खोसला, संदीप खेमका, मनीष जैन, पीयूष सरावगी, लेडीज़ सर्कल से स्नेहा जैन, ख़ुशबू सिंघानिया, नेहा खेमका, दिनेश सिंह, रियाजूल हक, ममता कुमारी, दुबराज महतो आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर भगवान महावीर आई केयर संस्था के अध्यक्ष पूरनमल जैन ने कहा कि बरियातू रोड स्थित महावीर भवन के इस उच्च स्तरीय आई हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरण द्वारा आंख की सभी बीमारियों का इलाज एवं मोतियाविन्द का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां कुशल नेत्र विशेषज्ञ की सुविधा उपलब्ध है।
भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित इस अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज, दवाई एवं ऑपरेशन की व्यवस्था निशुल्क है। बताया कि यहां ओपीडी का समय सोमवार से शनिवार सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच है।
219 total views, 1 views today