पकड़ा गया निर्माणाधीन आईटीआई भवन के पास हवाई फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाला

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नावाडीह प्रखंड के हद में चिरूडीह में निर्माणाधीन आईटीआई भवन के पास हवाई फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाला आरोपी कुतुबुद्दीन अंसारी आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने 21 जुलाई को एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि बीते 13 जुलाई की मध्य रात्रि नावाडीह थाना के हद में चिरुड़ीह में नव निर्मित आईटीआई कॉलेज के पास रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग किया गया था। साथ हीं जान मारने की धमकी देने तथा आसपास के रहिवासियों में भय का माहौल बनाया गया था।

जिसके आलोक में 14 जुलाई को विभूति शर्मा के दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज किया गया। उसके बाद तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेनुघाट के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया था। टीम में बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नूतन मोदी, थाना प्रभारी मनीष कुमार, पेक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार, नावाडीह थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सरवन कुमार, पेक नारायणपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार राणा, नावाडीह थाना के सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र देव मनीषी सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त कुतुबुद्दीन अंसारी को अवैध हथियार के साथ फुलवाडाही बस्ती के पास देखने की सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा स्थल पर पहुंचकर आरोपी कुतुबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ झा ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कमर के पास ट्राउजर में खोसा हुआ एक लोहे का बना 0.32 एमएम देसी पिस्टल एवं ट्राउजर के दाहिने पैकेट से पिस्तौल की मैगजीन जिसमें दो चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के निशानदेही पर भोलगढ़ा सरकारी विद्यालय जुनुडीह के पास से फायरिंग किया हुआ खोखा बरामद किया गया।

उसके द्वारा सहयोगी के रूप में नावाडीह थाना के हद में जुनुडिह निवासी खातिर राय उर्फ मंसूर राय की होने की बात बताया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त अंसारी ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा इस कांड के अतिरिक्त अन्य कई कांडों में अपनी संलिप्ता बताया। जिसमें मुख्य रूप से नावाडीह, बेरमो, बोकारो थर्मल थाना सहित अन्य जगहों पर लगभग 14/15 मामले दर्ज होने के बारे में जानकारी दी।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *