संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने को जिला और पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने रणभेरी बजा दी है।
इसे लेकर 22 सितम्बर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष ने संयुक्त रूप से समिक्षा बैठक किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जिलास्तरीय वीडियो संवाद किया गया। जिसके तहत पंचायत चुनाव 2021 के तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों से जिलाधिकारी सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्षता के साथ भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने को संकल्पित है।
पुलिस अधीक्षक मनीष ने भी अपने विभागीय पदाधिकारियों से सजग होने का निर्देश दिया। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वैशाली जिला में चुनाव शांतिपूर्ण कराने की तैयारियों को लेकर एक्सटर्नल फोर्सेज को विशेष रूप से मंगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में चार ऐसे स्थलों को चिह्नित करें, जहां बाहरी फोर्स के ठहरने का मूलभूत सुविधाओं के साथ इंतजाम हो। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि वे ट्रिपल चेकिंग को जारी रखें।
लेकिन किसी चालक के साथ कोई ऐसा बरताव नहीं करें, जिससे विभागीय नियमों की आलोचना हो। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही बोंड डाउन की प्रक्रिया में जहां भी पुलिस की भूमिका अनिवार्य हो, वहां सक्रीय होकर कार्य को अंजाम देने का निर्देश दिया।
बैठक में आगामी पर्व के मद्देनजर सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने पर बल दिया गया। एसपी मनीष ने बाहर से सुरक्षा बलों के मामले में अनिवार्य रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि उन्हें वहीं ठहराया जाए जहां बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य इंतजाम सरल हो। इसके अलावा बुथ वार कम्युनिकेशन प्लान बनाने को भी कहा।
181 total views, 1 views today