संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने पार्ट वन यानी स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि का विस्तार किया है। अब पूर्व की तिथि 20 अप्रैल तक को बढ़ाकर 25 अप्रैल किया गया है। साथ ही विलम्ब शुल्क के साथ 26 से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे।
विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार (Dr Sanjay Kumar) ने इसकी जानकारी साझा किया है। इधर वैशाली जिले के चर्चित महाविद्यालय ब्रज मोहन दास कॉलेज दयालपुर की तरफ से भी कॉलेज कर्मी राजकुमार ने इस आशय की जानकारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी परीक्षा की तिथि की कोई जानकारी कॉलेज को नहीं है।
लेकिन फॉर्म (From) भरने की तिथि का विस्तार किया गया है। साथ ही विलंब शुल्क के साथ 26 अप्रैल से स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा को लेकर अध्ययनार्थी फॉर्म भर सकेंगे। दो सौ (200) रुपए शुल्क के साथ 26 अप्रैल से फॉर्म भरे जायेंगे। 25 अप्रैल तक कोई विलंब शुल्क नही लगेगा।
359 total views, 1 views today