ताजपुर में 12 फरवरी को पहुंचेगा बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीपीएससी पुनर्परीक्षा लेने, पेपर लीक एवं बहाली में अनियमितता की न्यायिक जांच कराने, शिक्षा-परीक्षा माफिया तंत्र पर सख्त कानून बनाने, विश्वविद्यालय में व्याप्त आर्थिक एवं प्रशासनिक अनियमितता पर रोक लगाने, जेल में बंद छात्रों-शिक्षकों को रिहा करने, पंचायत स्तर पर हाई स्कूल एवं प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज की स्थापना करने, बेरोजगारों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, छात्र संघ चुनाव कराने, युवा आयोग का गठन करने आदि मुद्दों को केंद्र कर निकाला गया बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा आगामी 12 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के गांधी चौक पहुंचेगा।
यहां आइसा-आरवाईए के कार्यकर्ता द्वारा संघर्ष यात्रा का जोरदार स्वागत के पश्चात गांधी चौक पर सभा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के नेतृत्वकर्ता आइसा-आरवाईए के राज्य एवं जिलास्तर के नेता सभा को संबोधित करेंगे।
उक्त बातें आरवाईए समस्तीपुर जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने ताजपुर के एलकेवीडी कॉलेज मैदान में 8 फरवरी को आरवाईए के प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नौशाद तौहीदी तथा संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने किया। बतौर अतिथि आरवाईए जिला प्रभारी सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे। उक्त बैठक में मुकेश कुमार गुप्ता, मो. आसिफ, मो. मोखालिस तौहीदी, मो. साकिब परवेज, चांद बाबू, अरशद कमाल बबलू, कलीम परवेज, मो. कयूम, अब्दुल रैयाम, मो. सलमान , मो. सरफराज, मो. वाहीद होदा, मो शकील, शाद तौहीदी, मनोज साह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर ताजपुर बाजार में सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद करने, आगामी 16 फरवरी को जनता मैदान में स्कीम वर्कर्स के सम्मेलन को सफल बनाने, 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले के महाजुटान रैली में ताजपुर से छात्र-युवाओं की बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने समेत अन्य कई सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।
27 total views, 27 views today