रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार एवं जरिडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से विरसा मुंडा हरित आम बागवानी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत नये लाभुकों एवं इच्छुक किसानों को 19 अप्रैल को एक्सपोजर विजिट कराया गया।
जानकारी के अनुसार आगामी कार्य जैसे आम बागवानी का लेआउट, तकनिकी कार्य, आंतरिक खेती एवं आजीविका को बेहतर अवसर को लेकर कसमार प्रखंड के हद में मुरहुलसूदी पंचायत के भूरसाटांड गांव का एक्सपोज़र किया गया।
इस अवसर पर प्रदान संस्था के मुख्य तकनीकी प्रशिक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि आम बागवानी के नए लाभुकों को प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर के द्वारा आम बागवानी के लाभ के बारे में जानकारी दिया जा रहा हैं, जिसमें कैसे किसान बंजर या कम उपजाऊ टांड़ जमीन पर आम बागवानी लगा कर अपनी आजीविका के साथ साथ आमदनी को भी बढ़ा सकते है आदि मुख्य बातें शामिल है।
मौके पर विभा कुमारी, सुनीता टुडू, उर्मिला देवी, राधा देवी, जोसना देवी, तारा देवी, नरेन्द्र, शुभम, राम बालक, विष्णु मुंडा आदि प्रतिभागी के अलावा दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today