एस. पी. सक्सेना/बोकारो। उत्पाद विभाग बोकारो द्वारा 4 नवंबर को जिला के हद में दुग्दा थाना क्षेत्र के बुढ़ीडीह में छापामारी किया गया। छापामारी में विभाग द्वारा अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। यहां से उत्पाद विभाग ने अवैध रूप से तैयार विदेशी शराब सहित बड़े पैमाने पर स्पीरिट आदि बरामद किया।
जानकारी के अनुसार बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्ग दर्शन में विधानसभा चुनाव के आलोक में जिला उत्पाद बल के सहयोग से दुग्दा थाना के बुढ़ीडीह क्षेत्र में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। जहां भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामाग्री एवं तैयार शराब बरामद किया गया।
इस मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है।
छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास आदि शामिल थे।
मौके से टीम ने कुल 5 लाख 8 हजार 470 रूपये मूल्य का सामान जब्त किया है। जिसमें 6 पेटी में 72 पीस विदेशी शराब कुल 54 लीटर, स्पीरिट (शुष्व) पांच जरकीन में 225 लीटर, तैयार विदेशी शराब 10 जरकीन में 450 लीटर, ब्लैक टाइगर व्हिस्की लेबल का एक रोल, 111 व्हिस्की के लेबल का एक रोल, नंबर एक व्हिस्की, बी सेवन व्हिस्की, आर सी व्हिस्की एवं आइकोनिग वाइट व्हिस्की का लेबल का बंडल, झारखंड सरकार का नकली ईएएल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, खाली बोतल एवं पेट बोतल इत्यादि शामिल है।
52 total views, 1 views today