रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के विश्वनाथ उच्च विद्यालय मामरकुदर प्रांगण में 22 जनवरी को बोकारो जिला के वित्त रहित (अनु.) उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षक प्रतिनिधियो की बैठक हुई। बैठक में संघ के जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया।
जानकारी के अनुसार बैठक में वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक संघ बोकारो जिला का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठित संघ में बोकारो जिलाध्यक्ष देवानन्द कुमार, उपाध्यक्ष ललन प्रसाद, सचिव अजीत प्रसाद सिंह, उप सचिव मानस सिंह, संगठन मंत्री आदित्य चंद्र झा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जीतलाल महतो, सह कोषाध्यक्ष जगदीश महतो, मीडिया प्रभारी संतोष यादव, जगदीश महतो, संतोष यादव को बनाया गया।
इसके अलावा पूनम कुमारी, धनेश कुमार महतो, नागेंद्र पांडेय, विश्वनाथ मोदी, अशोक सिंह चौधरी, धीरेंद्र नाथ महतो, अश्वनी प्रमाणिक को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किया गया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष देवानंद कुमार ने कहा कि सबके उचित मांग कमेटी के माध्यम से सरकार को समस्या से रू-ब-रू करवाया जाएगा। आनंद कुमार ने कहा कि जितना मेहनत प्राइवेट स्कूल के शिक्षक करते हैं।
बच्चों के प्रति किए गये योगदानों का पारितोषिक उन्हें नहीं मिल पाता है। सिर्फ सरकार द्वारा कुछ राशि अनुदान के रूप में मिलता है। इससे वित्त रहित शिक्षकों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाता है। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान सरकार वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय को जितना जल्दी हो वित्त सहित कर सभी शिक्षा कर्मियों को नियमित कर मासिक मानदेय देने का काम करे।
साथ में यह भी कहा कि वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को सरकारी सुविधा प्रदान करवाने के लिए सरकार से मिलकर मांग किया जाएगा, ताकि ग़रीब बच्चों को स्कूल में लाभ मिल सके। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। पदाधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय में जो सही गुणवत्ता शिक्षा नहीं होता है, उससे बढ़-चढ़कर शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में दी जाति है। उसके बाद भी सरकार द्वारा उन्हें उपेक्षित किया जाता है।
65 total views, 1 views today