रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। जेबीकेएसएस पदाधिकारियों द्वारा 24 फरवरी को दुर्गापुर पंचायत बुथ कमिटी विस्तार को लेकर ललमटिया बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में बैठक किया गया। बैठक में दुर्गापुर के बूथ क्रमांक 301 कमेटी का विस्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्गापुर पंचायत बूथ प्रभारी नंदकिशोर महतो तथा सह प्रभारी कुलदीप कुमार महतो द्वारा बुथ कमिटी का गठन किया गया, जिसमें दर्जनों जेबीकेएसएस कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए। मौके पर कोर कमेटी के सृष्टिधर महतो शामिल थे।
इस अवसर पर जेबीकेएसएस गोमियां विधानसभा प्रभारी अमरेश कुमार महतो ने कहा कि मान सम्मान को बचाने के लिए एक ही शख्स काम कर सकता है, वह है जेबीकेएसएस संस्थापक टाइगर जयराम महतो। कहा कि उनके नेतृत्व में हीं शोषण मुक्त समाज कि स्थापना झारखंड में हो सकता है।
127 total views, 1 views today