एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सेक्टर तीन स्थित इग्नू सेंटर में 15 मार्च को आम आदमी पार्टी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक विधान चंद्र राय ने की। बैठक में आप बोकारो जिला समिति का विस्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार आप के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र नाथ चौबे की अनुशंसा पर प्रदेश संयोजक देवनाथ सिंह द्वारा बोकारो जिला में पार्टी का विस्तार किया है। जिसमें धर्मेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष, राहुल कुमार बसु, मो. गुलाम रसूल और उत्तम सिंह चौधरी को उपाध्यक्ष, मनौवर अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का संयोजक और मनौवर अली को प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
मौके पर जिला संयोजक विधान चंद्र राय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और नगर, प्रखंड, पंचायत व् वार्ड स्तर तक समितियों का गठन करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है।
बैठक में उपस्थित आप के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि पार्टी के महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, छात्र प्रकोष्ठ आदि को विशेष रूप से मजबूत करने की जरुरत है। साथ ही आम जनों की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष करने की जरुरत है।
बैठक को जिला संगठन प्रभारी मो. मेहबूब आलम, जिला महासचिव राजेश सिंह, सह संयोजक बैजनाथ गोराई, सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला प्रवक्ता अरविंद विकास, जिला मीडिया प्रभारी अशोक कुमार मंडल, किसान प्रकोष्ठ संयोजक आनंद कुमार मंडल, युवा प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप कुमार झा, झुग्गी-झोंपडी प्रकोष्ठ संयोजक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, संजय कुमार आदि ने पार्टी के विस्तार से संबंधित राय व्यक्त की। इस अवसर पर कई संगठनों से जुड़े पवन साह ने टोपी पहनकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
85 total views, 1 views today