किशोर क्षेत्रीय अध्यक्ष और सचिव बने मधुसूदन
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। मजदूरों के हितों की रक्षा करने और पीड़ित व शोषित मजदूरों के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ने को लेकर 25 जुलाई को बोकारो जिला के हद में करगली बाजार स्थित यूनियन के प्रधान कार्यालय में कोल फील्ड मजदूर यूनियन( सीएमयू) बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें एरिया अध्यक्ष किशोर कुमार और सचिव मधुसूदन भट्टाचार्य को बनाया गया।
इस अवसर पर युनियन के महामंत्री रघुनंदन राघवन ने कहा कि सीसीएल बीएंडके एरिया में मजदूरों के बदौलत ही यूनियन मजबूत हुआ है। उन्होंने यूनियन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही साथ नए लोगों को यूनियन में स्वागत किया और यूनियन के क्रियाकलापों से अवगत भी कराया।
मौके पर अनिल सिंह, सुधीर दुबे, बबलू पाल, के बनवासी, नागेन्द्र गुप्ता, तन्मय डे, शिव प्रसाद, दिलीप कुमार, रामदेव राम, जगदीश यादव, विश्वनाथ घासी, रोहित प्रसाद महतो, मोहन नोनिया, कृष्णा राम, दिलीप कुमार, शैलेंद्र प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
330 total views, 1 views today