गणित एक अमूर्त, निराकार और निगमनात्मक प्रणाली है-सीमा पालित
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में 22 दिसंबर को धूमधाम से गणित दिवस मनाया गया। गणित दिवस पर विद्यालय परिसर में प्रदर्शनी लगाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा पालित सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव राम स्वरूप पोद्दार द्वारा गणित मॉडल का निरीक्षण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
जिसमे कक्षा अरुण से दशम तक के भैया बहन बढ़चढ़ कर भाग लिए। दीप प्रज्वलन के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणित प्रश्नोत्तरी नमिता दीदीजी द्वारा लिया गया। सभी गणित मॉडल अपने आप में श्रेष्ठ थे। उनमें सर्वश्रेष्ठ को चयनित किया गया।
जानकारी के अनुसार कक्षा अरुण से भैया रौनक राज, बहन भनी नायक, कक्षा उदय से भैया हर्ष राज सिंह, कक्षा प्रभात से आकांक्षा पिंगुवा, कक्षा प्रथम से स्वागी बरजो, कक्षा द्वितीय से देव पान, कक्षा तृतीय से शिवम बरजो, कक्षा चतुर्थ से सौम्या सिन्हा, सीया पान, कक्षा पंचम से सम्प्रति पालित, आराध्या कुमारी, तानिया जिया, गुंजन गोप, सोनाली बारीक, कक्षा षष्ठम से मनीषा पोद्दार, आदि।
आकांक्षा ठाकुर, प्रीति बोबोंगा, जशबीन लगूरी, मानसी गोप, कक्षा सप्तम से केशव पोद्दार, अभी प्रसाद, कक्षा अष्टम से मिताली प्रधान, स्वेता कुमारी, सोयता यादव, अनोखी कुमारी, मोनालिसा भौमिक, कक्षा नवम से श्रृष्टि ठाकुर, स्मृति रेखा द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने कहा कि गणित ही वैज्ञानिक प्रगति और नवाचार की नीव बनाता है। सचिव रामस्वरूप पोद्दार द्वारा बताया गया की विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अपने आशीष वचन में भैया बहन को सुंदर कार्यक्रम के लिए साधुवाद देते हुए घोषणा की कि कक्षा नवम व् दशम के भैया बहन जो गणित में सर्वश्रेष्ठ अंक लायेंगे उन्हें लैपटॉप और कक्षा पंचम से अष्टम तक के भैया बहन को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
109 total views, 1 views today