महात्मा गांधी पर लिखी पुस्तक के प्रदर्शनी को मिला जन प्रतिसाद

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राष्ट्रिय केमिकल एंड फर्टिलाइज़र लिमिटेड (आरसीएफएल) द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिला।

4 और 5 अक्‍टूबर को प्रियदर्शिनी बिल्डिंग में हुए पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घघाटन आरसीएफएल के सीएमडी श्रीनिवास मुडगेरीकर, निदेशक वित्त सुश्री नजहत शेख़ और मुख्य महा प्रबंधक, मानव संसाधन शरद सोनावने ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों लगातार आना -जाना लगा रहा। प्रदर्शनी में “मुंबई सर्वोदय मंडल” गांधीवादी निजी संस्थान के सदस्य भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि उद्घघाटन के मौके पर सीएमडी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अहिंसा परमों धर्म के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव पर अपने -अपने विचार रखे। आरसीएफएल के पदाधिकारियों ने पुस्तक प्रदर्शनी में भाग लेने वालों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के जीवन और सिद्धांतों से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। उनके बलिदानों को बहलाया नहीं जा सकता।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर आरसीएफएल की तरफ प्रशासनिक भवन में भी 9 और 10 अक्‍टूबर को पुस्तक प्रदर्शनी होगा, जो सुबह 11से दोपहर 4.00 बजे तक चलने की संभावना है। पुस्तक प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उनके संदेशों को जनजन तक पहुंचना है।

इसके लिए आरसीएफएल प्रबंधन (RCFL Managment) द्वारा अपने सभी कर्मचारियों से अपील की गई है कि राष्ट्रपिता की पुस्‍तक प्रदर्शनी में जरूर आएं और अपने संबंधियों के पढ़ने के लिए पुस्‍तक भी खरीदें, ताकि उन्हें भी बाप्पू के बारे में जानकारी हो सके।

Tags:# book written on mahatma gandhi was get feedback on book workshop

 151 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *