आज से महात्मा गांधी पर लिखी पुस्तक की प्रदर्शनी

आरसीएफएल के कर्मचारियों को 50 से 60 प्रतिशत छूट

मुश्ताक खान/मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रिय केमिकल एंड फर्टिलाइज़र लिमिटेड (आरसीएफएल)  द्वारा दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया है। इसके तहत 4 से 5 अक्‍टूबर को प्रियदर्शिनी बिल्डिंग में सुबह 11से दोपहर 4.00 बजे तक तह चलेगा।

इसी तरह आरसीएफएल के प्रशासनिक भवन में 9 और 10 अक्‍टूबर, 2023 को सुबह 11से दोपहर 4.00 बजे तक चलने की संभावना है। यह प्रदर्शनी “मुंबई सर्वोदय मंडल” नाना चौक स्थित गांधीवादी निजी संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है। इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबंधित सभी पुस्तकें मूल कीमतों से 50 से 60 प्रतिशत छूट के साथ बिक्री की जाएगी।

गौरतलब है कि अहिंसा परमों धर्म के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव, यानि 2 अक्टूबर के दिन देश सहित दुनिया के कई देशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों का सम्मान करते हुए अनेक संस्थान प्रायः दिन की शुरुआत उनके भजन सहित प्रार्थना सभाओं, उनके जीवन और शिक्षाओं के बारे में चर्चा से करते हैं।

इसके मद्देनजर आरसीएफएल प्रबंधन और “मुंबई सर्वोदय मंडल” द्वारा (By RCFL Management and ”Mumbai Sarvodaya Mandal”)  युवा कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन शैली और उनके ऐतिहासिक परिदृश्य के परिचय का बोध कराने के उद्देश्य से प्रियदर्शिनी एवं प्रशासनिक भवन में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

इसके लिए आरसीएफएल प्रबंधन द्वारा अपने सभी कर्मचारियों से अपील की गई है कि राष्ट्रपिता की पुस्‍तक प्रदर्शनी में जरूर आएं और अपने संबंधियों के पढ़ने के लिए पुस्‍तकों की खरीददारी करें।

 117 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *